Site icon NewSuperBharat

8 जून से तीसा प्रवास पर होंगे विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज

चंबा / 7 जून / न्यू सुपर भारत

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 8 जून से  तीसा प्रवास पर होंगे । विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि  8 जून को  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में पडल मैदान मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे । मुख्यमंत्री इस दौरान   प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत  लैपटॉप वितरित करेंगे । मुख्यमंत्री  प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मेधावी छात्रों से संवाद करेंगे इनमें  विधानसभा क्षेत्र चुराह के मेधावी छात्र भी शामिल हैं ।

जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष  9 जून को तीसा में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

 विधानसभा उपाध्यक्ष 10 जून को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कियाणी में छात्रों की अंडर-19 सेंट्रल जोन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । 

Exit mobile version