Site icon NewSuperBharat

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने 130 विद्यार्थियों को लैपटॉप किए प्रदान

चंबा / 8 जून / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में पडल मैदान मंडी में प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण करने के लिए आयोजित समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय तीसा से वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत लैपटॉप वितरित किए।
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने मुख्यमंत्री की ओर से चुराह विधानसभा क्षेत्र के 130 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए ।

इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए श्रीनिवास रामानुजन विद्यार्थी डिजिटल योजना चलाई गई है जिसके तहत परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाते हैं। ताकि उनका मनोबल बढ़े और इससे और अधिक मेहनत कर अपना भविष्य उज्जवल करें। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से ही वे मेधावी छात्रों की श्रेणी में आए।

उन्होंने छात्रों से आह्वान भी किया कि वे उच्च शिक्षा के लिए उन क्षेत्रों का चयन करें जिनमें उनकी रूचि है। उन्होंने कहा कि छात्रों के कैरियर के प्रति उनका सही मार्गदर्शन और परामर्श किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में कामयाबी की भावना को मन में लेकर चले ताकि अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी तीसा अश्विनी कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा घनश्याम , मंडल अध्यक्ष ताराचंद ठाकुर, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा त्रिलोक, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version