विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज ने राजकीय महाविद्यालय मसरूंड का किया शुभारंभ
चंबा / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने आज ग्राम पंचायत मसरूंड में राजकीय महाविद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय मसरूंड के आरंभ होने से लगभग 12 ग्राम पंचायतों के शिक्षार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए 40 किलो मीटर लंबी दूरी तय कर चंम्बा नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों से किए गए वादे को पूरा करते हुए राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया है।
डॉ. हंसराज ने मसरूंड में जल्द राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय खोलने का आश्वासन भी दिया। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में तीन विभिन्न विभागों के मंडल स्तरीय खोलने और लगभग 246 संपर्क सड़कों का निर्माण, सब जज कोर्ट, दो राजकीय महाविद्यालय की सुविधा के साथ लोगों को घर द्वार पर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि 36 करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन उठाऊ पेय जल योजना गुनु घराट का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है ।
विभाग को मार्च 2023 तक निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा गया है । योजना के कार्यशील होने से इस क्षेत्र के लगभग 28 गांव के लोगों को निर्बाध पेयजल की आपूर्ति होगी । इसके साथ जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना कुठेड़ का निर्माण कार्य लगभग 70% पूरा कर लिया गया है । इस योजना पर 50 लाख रुपए में व्यय किए जा रहे हैं । विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पुखरी- मसरूड़ – सिढकुंड – सरोल संपर्क सड़क के उन्नयन कार्यों पर 25 करोड़ रुपयों की राशि व्यय की जा रही है ।
32 किलोमीटर लंबे इस संपर्क सड़क को समयबद्ध सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है । मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश और केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण पहल बताते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में इन योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि चुराह विधान सभा क्षेत्र के मुख्य प्रवेश द्वार ग्राम पंचायत कियाणी में एक भव्य स्वागत द्वार का निर्माण किया जा रहा है । चुराह विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन विकास को और गति मिलेगी ।इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष की मौजूदगी में 40 विद्यार्थियों को महाविधालय में प्रवेश भी दिलाया गया।इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विद्या सागर शर्मा और स्थानीय पंचायत प्रधान प्रेमलता ने शाल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पंचायत समिति सदस्य गुड्डी देवी, अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा गोविंद कुमार, मंडल उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।