January 23, 2025

Video : बिग बॉस के घर में दिखा सांप

0
Bigg Boss house

नई दिल्ली / 10 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

बिग बॉस ओटीटी 3 को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। लेकिन शो में लड़ाई-झगड़े और बहसें हर दिन बढ़ती नजर आ रही हैं. लेकिन हाल ही में इसने काफी हंगामा मचाया, यहां तक ​​कि एक प्रतियोगी ने दूसरे प्रतियोगी को थप्पड़ भी मार दिया। इस बीच, बिग बॉस के घर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अब इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियांए देते हुए नज़र आ रहे हैं.

दरअसल, बिग बॉस के घर में एक सांप घुस आया है, जिसे हाल ही में बिग बॉस के घर में वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है, जिसमें फैंस को प्रतियोगियों की सुरक्षा की चिंता करते देखा जा सकता है। दरअसल, वीडियो में लव कटारिया को सजा के तौर पर हथकड़ी लगाई गई है. वहीं पीछे एक सांप चलता हुआ नजर आ रहा है. प्रशंसक तब से YouTuber की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं.

मुख्यमंत्री के कार्यालय से तय हो रही टेंडर की शर्तें, मुख्यमंत्री के इशारे हो रही अलॉटमेंट : जयराम ठाकुर
https://www.newsuperbharat.com/politics-jairam-thakur-vs-cm-sukhu-news-in-hindi-today/

Premanand Ji Maharaj प्रेमानंद जी महाराज से मिले बाबा बाल जी महाराज,दो संतों का मिलन Click Here To Watch Full Video : https://fb.watch/te6dwfqx1h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *