Video : जाल में फंसी मादा तेंदुआ,सामने आया वीडियो देखिए
मंडी / 03 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सझेड़ गांव में एक मादा तेंदुआ जाल में फंस गई। ग्राम पंचायत नौहली के अंतर्गत आए इस गांव के लोगों ने खेतों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए जाल बिछाया था, जिसमें तेंदुआ फंस गया।
वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई
मंगलवार को जब ग्रामीणों ने तेंदुआ को जाल में फंसा देखा, तो उन्होंने तुरंत आरओ उरला शिवम रत्न को सूचना दी। शिवम रत्न, सीनियर वेटनरी ऑफिसर दीपक वर्मा, रिटायर्ड प्रोफेसर राजेंद्र किश्तवारिया और अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे।
बेहोश करने और परीक्षण का काम
टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन की मदद से मादा तेंदुआ को बेहोश किया। उसे सड़क किनारे लाकर पूरा मेडिकल परीक्षण किया गया, जिसमें तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई। उसके शरीर पर कोई गंभीर जख्म नहीं थे, सिर्फ चमड़ी पर हल्के निशान थे।
सुरक्षित जंगल में लौटाई गई
रात करीब 9 बजे मादा तेंदुआ को सुनसान जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। डीएफओ जोगिंद्रनगर, कमल भारती ने इस घटना की पुष्टि की है।