Site icon NewSuperBharat

सीएए के समर्थन में उतरे हिंदूवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले छोटो काशी ने किया सीएए का समर्थन

छोटी काशी मंडी सीएए के समर्थन में रैली निकलते हिंदूवादी संगठन।

मंडी / 25 दिसम्बर / पुंछी

नागरिक संशोधन बिल पास होने के समर्थन में विहिप के बैनर तले छोटी काशी मंडी रैली निकाली। रैली में आरएसएस की तमाम इकाई के स्वयंसेवक चौहटा बाजार में एकत्र हुए जंहा नागरिक संसोधन बिल पर वक्ताओं ने विस्तार अपने विचार रखे। आरएसएस के प्रान्त परिवार प्रबोधन प्रमुख धर्मपाल ने कहा कि इस बिल के आने से देश के भीतर घुसे अराजक तत्वों की पहचान कर उन्हें देश बाहर किया जा सकेगा। बिल का विरोध वह लोग कर जो वोट बैंक के बदले देश का सौदा कर रहे है। बिल की आड़ में समाज विरोधी तत्व देश की संपत्ति को नष्ट कर रहे हैं उन्हें कभी माफ नही किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने और घुसपैठियों को बाहर निकलने का जो मार्ग प्रसस्त किया है। बिल का विरोध करने वाले कभी देश का हित नही चाहते। उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक सरकार के साथ है । सीएए के समर्थन में चोहट्टा बाज़ार से हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकाली जो सेरी बाजार, नए सुकेती पुल, कालेज रोड, महामृत्युंजय मंदिर, स्कूल बाजार से होती हुई सुकोहडी पुल के पास समापन हुआ। रैली में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सम्पर्क प्रमुख गोबिन्द ठाकुर, उपाध्यक्ष मंचली ठाकुर, जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू, दुर्गा वाहिनि विभाग प्रमुख किरण , मिना ठाकुर, बीएमएस के अशोक परासर, प्रभुनाथ सिंह, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रांत अध्यक्ष एनआर ठाकुर सहित सैंकड़ों स्वयंसेवक भी शामिल थे।

Exit mobile version