सुजानपुर / 23 फरवरी / अनूप
बाल विकास परियोजना सुजानपुर के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बी.डी.सी. सदस्य अंजना चौधरी द्वारा की गई। कार्यक्रम में वृत्त पर्यवेक्षक निशा ठाकुर ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लिंगानुपात में गिरावट को रोकने और उसमें वृद्धि करने की एक पहल है। यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने, उन्हें सम्मान दिलाने तथा अवसरों में वृद्धि करने का प्रयास करती है। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने की बात भी कही।
उन्होंने कहा कि बच्चियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा स्कूलों में कैरियर परामर्श शिविर व तनाव प्रबंधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। खैरी पंचायत में तीन चैंपियन बालिकाओं किरण निवासी यती गुडराला खेल क्षेत्र में, शिवानी निवासी खैरी जूडो में राष्ट्रीय स्तर पर तथा ईशा भारती निवासी खैरी को दसवीं कक्षा में पहले स्थान पर आने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ए.एन.एम. शक्ति चौहान ने भी बालिकाओं को पोषण व स्वास्थ्य शिक्षा तथा अनीमिया के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सुनीता, पवनलता व संतोष आदि का सहयोग भी सराहनीय रहा।