January 8, 2025

ग्राम पंचायत फटोह के गांव रोपा में खोला जाएगा पशु औषधालय – राजिन्द्र गर्ग

0

बिलासपुर / 07 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

ग्राम पंचायत फटोह के गांव रोपा में पशु औषधालय खोला जाएगा। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने ग्राम पंचायत फटोह के गांव रोपा में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत दी।


हर गांव को मिलेगी सड़क सुविधा
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि 2 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से जोगिन्द्रनगर-सरकाघाट-घुमारवीं सड़क की 8 किलोमीटर लम्बी टायरिंग, 82 करोड़ रूपये की लागत से दधोल-भराड़ी-लदरौर सड़क, 2 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से सल्हि से मैहरल रोड़ का कार्य प्रगति पर है। 5 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से घुमारवीं-दाड़ीदाबला-मोरसिंघी तथा 5 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से घुमारवीं-टकरेड़ा-पनोह-कन्दरौर सड़क का अपग्रेडेशन का कार्य भी प्रगति पर है।

जल जीवन मिशन के माध्यम से 12 लाख पेयजल कनेक्शन लगाए जा चुके
     उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि हर घर को पानी का कुनेक्शन मिले और एक भी घर न छूटे हर घर में नल द्वारा शुद्ध जल मिले और इसके लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रदेश में 12 लाख पेयजल कनेक्शन लगाए जा चुके है तथा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में   लगभग 90 प्रतिशत पेयजल कनेक्शन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण व समाज कल्याण के लिए के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं आरंभ की गई है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत बेटी की शादी पर आईआरडीपी के परिवारों को 31 हजार रुपए शगुन के रूप में दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली 40 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार बेटी है अनमोल योजना के तहत 12 हजार रुपये की जो एफडी दी जाती है उसे अब 21000 रुपये कर दिया गया है।

उन्होंने महिला मंडल रोपा को 21 हजार रुपये की घोषणा की।


कार्यक्रम में ये सभी रहे उपस्थित
इस अवसर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, ग्राम पंचायत  फटोह पद्धमा देवी, ग्राम पंचायत पनोह उपप्रधान  बेसरिया राम, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रणजीत, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दीपक कपिल, एस डी ओ लोक निर्माण विभाग मनोहर लाल अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *