December 26, 2024

कोटली उपमंडल में part-time multi task worker की नियुक्ति के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 25 मई से

0

मंडी / 23 मई / न्यू सुपर भारत

खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, साईगलू सोमा ठाकुर ने सूचित किया है कि कोटली उपमंडल की राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पार्ट-टाईम मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति के लिए 25 से 27 मई, 2022 तक दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य एसडीएम, कोटली की अध्यक्षता में खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, साईगलू के कार्यालय में किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि दस्तावेज सत्यापन का कार्य 25 मई को प्रातः 10 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडगांव, गुज्जर का रोपडू, गमथौल, भरगांव, तरयासल, डवाहण, बरयारा तथा सदोह के लिए, 26 मई को राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुराड़ी, सपलोह, सैण, डंढाल, झम्टयाहल, सेहली-ठारा, जजवाहन, कोटली, कड़कोह, कोट-तंुगल, खलाणु तथा समराहन जबकि 27 मई को राजकीय माध्यमिक पाठशाला सदोह, डवाहण, सुराडी, सलेतर, समराहण, सैण, राजकीय प्राथमिक पाठशाला साईगलू, चलोह तथा नेरन के लिए सत्यापन का कार्य किया जायेगा ।

उन्होंने सभी संबंधित उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *