थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/06/road-close.jpg)
ऊना / 5 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
थानाकलां-खुरवाईं रोड के किलोमीटर 0/00 से 3/45 रोड़ तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही 6 फरवरी से 31 मार्च, 2025 तक बंद रहेगी। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन कार्य को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों के आवागमन के लिए यातायात को ककराना से हरोट रोड पर मोड़ा गया है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी देखें :-
कंगना रनौत ने पहाड़ों में खोला कैफे, कंगना का ‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे… Kangana Ranaut
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/facebook-Thumbnail-2025-02-05T194142.420-1024x577.jpg)