हरोली(ऊना) , 29 जनवरी (राजन चब्बा ) ::
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल चंदपुर इस क्षेत्र के लोगों की आवाज बनता जा रहा है।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एल. के.भाटिया ने बताया कि वेदांता इस क्षेत्र का एक अनोखा विद्यालय है जो बच्चों के संपूर्ण रूप से विकास करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है,सत्र 2024 – 25 के लिए विद्यालय में शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार आधुनिक शिक्षण विधियों, तकनीकी संसाधनों को शामिल किया जा रहा है जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही नहीं बल्कि बाहरी बच्चे भी लाभ उठा पाएंगे । उन्होंने बताया कि विद्यालय के बच्चों के लिए रोबोटिक लैब तथा स्पोर्ट्स एकेडमी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे कि विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ बाहरी बच्चे भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के खेलों व प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले सकेंगे।
इसके लिए विद्यालय में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों के लिए खेल मैदान तैयार किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल कोच विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार खेल में प्रशिक्षण देंगे तथा राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए तैयार करेंगे। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बच्चों को तैयार किया जाएगा।
प्रधानाचार्य के अनुसार वेदांता वास्तविक रूप से बच्चों के संपूर्ण विकास के प्रति वचनबद्ध है।