स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए विभिन्न स्कूल किए सम्मानित
ऊना / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को उपायुक्त ऊना राघव शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। योजना के तहत राप्रपा नारी, नंगनोली, धमांदरी, रावमापा अंब, बडैहर व मुबारिकपुर तथा राउमापा बसाल लोअर का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। इसके अलावा उप श्रेणियों में राप्रपा नारी, धमांदरी व बडोह-बरोडा, रामापा जलग्रां व सपौरी, राउमापा कोट, रावमापा बसाल, बदोली, चलेट, सूरी, टक्का व ऊना स्कूलों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है।
राघव शर्मा ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार योजना के लिए एसवीपी पोर्टल तैयार किया गया है जिस पर स्कूलों को अपना पंजीकरण करके अपने स्कूल की आवश्यक जानकारी अपलोड करनी थी। उन्होंने कहा कि विभिन्न खंडों के बीआरसीएस ने एसवीपी पोर्टल के माध्यम से आईटी सक्षम मूल्यांकन किया। तत्पश्चात एसवीपी पोर्टल पर स्कूलों को उनकी रेटिंग के आधार पर जिला एवं राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया।