फतेहाबाद / 31जुलाई / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता के लिए दो से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे। इनके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। ये जानकारी देते हए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत 15 आगत तक अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। हर घर तिरंगा अभियान के तहत दो अगस्त स्कूल, कालेजों, तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज की मूल भावना पर आधारित सेमिनार, कार्यशाला, भाषण व कविता प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी
दो अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर पिंगलैई वेंकैया के जन्मदिन पर जिला स्तर पर कार्यक्रम होगा, शिक्षा विभाग इन कार्यक्रमों का नोडल विभाग बनाया गया है तथा उपमंडल अधिकारी ना. को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 से 3 अगस्त हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा,ग्राम संरक्षक इन बैठकों में लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक करेंगे। इसके अलावा लोगो को तिरंगा उपलब्ध करवाने के लिए स्थान सुनिश्चित किए जाएंगे।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी और जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि तिंरगा के साथ ही वन विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि 3 से 8 अगस्त तक विकास एवं पंचायत विभाग, स्थानीय शहरी, खेल विभाग और पुलिस विभाग द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी, जिसमे 3 को गॉंव स्तर पर, 4 को उपमंडल व 8 को जिला स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी, समन्धित अधिकारी नोडल प्रभारी बनाए गए हैं।
इसी प्रकार से 3 से 5 अगस्त तक उधोग एवम वाणिज्य विभाग द्वारा सरकारी और गैर सरकारी व्यवसायिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे, उप निदेशक जिला उधोग केंद्र इसके प्रभारी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 6 से 7 अगस्त तक उपमण्डल और जिला स्तर पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आठ से 9 अगस्त तक सूचना जनसंपर्क एवम भाषा विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिला के 5 ऐतिहासिक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार से 8 से 15 अगस्त तक शिक्षा विभाग द्वारा प्रार्थना सभाओं में विद्यार्थियों को तिरंगा लगाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों को भी तिरंगा अभियान की जानकारी दी जाएगी। 15 अगस्त को हर स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। आठ से 15 अगस्त तक स्कूलों में प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। आठ व 9 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थाओं में तिरंगा पद यात्रा निकाली ।
इसी प्रकार से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12 से 13 अगस्त तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को तिरंगा से सजाया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को तिरंगा लगाने के प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर व जिला के सभी अमृत सरोवरों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस अभियान की रूप रेखा बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।