धर्मशाला / 2 जुलाई / न्यू सुपर भारत
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स राष्ट्रीय कार्निवल के दूसरे दिन की शुरुआत राज्य प्रदर्शनी के साथ की गई । भारत वर्ष के 24 राज्यों व मित्र देश नेपाल के रोवर्स रेंजर्स ने अपनी संस्कृति को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अवगत करवाया । इस राज्य प्रदर्शनी में पूरे भारत वर्ष की संस्कृति की झलक एक छत के नीचे देखने को मिली।इस प्रतियोगिता में एसओसी गाइड मीना भट्टी ,
जिला सयुंक्त सचिव रेणुका गुप्ता, व राहुल रुंगटा अधयक्ष यूथ कमेटी ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की।आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में दोपहर बाद नारा लेखन, पेंटिंग व रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया ।आज की सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया होंगे । इस संध्या में लोकगीतों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी