फतेहाबाद / 9 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन डाइट मताना में किया गया। इसमें खंड स्तर से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों ने 10 इवेंट्स में भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट प्रधानाचार्य संगीता बिश्नोई ने किया जबकि कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने की । उन्होंने इस कार्यक्रम में विजेता बच्चों को इनामी राशि देकर सम्मानित करते हुए सभी साथ आए अध्यापकों का आभार प्रकट किया।
इसके प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, स्लोगन, पेंटिंग, कविता, भाषण, स्किट, डॉक्यूमेंट्री, पीपीटी तथा डिबेट शामिल विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी डिविजन स्तर पर 16 दिसंबर को हिसार में हिस्सा लेंगे। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये दिया गया।
इस मौके पर जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश कुमार, जिला गणित विशेषज्ञ रमेश कुमार, जिला संयोजक तरुण गेरा, कैलाश चंद्र, दलवीर सिंह, अतर मोंगा, ओमप्रकाश कादयान, सुनील कडवासरा, प्रमोद बंसल, असनी कंपनी, राजकुमार, संजय वधावन, अमित, सपना आदि मौजूद रहे।