Site icon NewSuperBharat

वनों के संरक्षण और संवर्धन में जन सहभागिता महत्वपूर्ण – विधानसभा उपाध्यक्ष

चंबा / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि  चुराह घाटी  में मौजूद  अपार वन संपदा से सरकार को राजस्व प्राप्त होने के साथ  स्थानीय लोगों को घर-द्वार पर आय के बेहतर विकल्प  उपलब्ध हुए हैं।  उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश की बेहतर  वायु गुणवत्ता कोरोना   वायरस से संक्रमित हुए लोगों के उपचार में अन्य राज्यों की तुलना में मददगार रही।

विधानसभा उपाध्यक्ष आज 72 वें मंडल स्तरीय वन महोत्सव के तहत सुखधार में आयोजित पौधारोपण अभियान  में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।डॉ हंसराज ने इस दौरान देवदार का पौधा रोपित   कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया ।

पर्यावरण संरक्षण  को लेकर जनसाधारण में जागरूकता के लिए विशेष प्राथमिकता के साथ कार्य किए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि  जिन क्षेत्रों में वनों का अधिक विस्तार है ,वहां पेयजल के स्त्रोतों की कमी नहीं ।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य की जरूरत के अनुरूप   वनों के संरक्षण और संवर्धन से संबंधित कार्यों के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित हो । उन्होंने  कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वन विस्तार के लिए कई योजनाओं को आरंभ किया गया है। इसके अलावा इस बार सभी स्थानीय निकायों और पंचायत प्रतिनिधियों को 51-51 विभिन्न प्रजातियों केपौधे भी रोपित करने के लिए वितरित किए जा रहे हैं  ।

डॉ हंसराज ने कहा कि हिमगिरी क्षेत्र के सुखधार में ट्रैकिंग हट बनाने के लिए 50 लाख रुपए की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है । विभाग को जल्द औपचारिकताएं पूर्ण करने को कहा गया है । वन विश्राम गृह हिमगिरी में दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए  उपयुक्त धनराशि को   उपलब्ध करवाने का आश्वासन देते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने विश्रामगृह तक सड़क बनाने के लिए  दो लाख रुपयों की राशि उपलब्ध करवाने का ऐलान भी किया ।

उन्होंने कहा कि कुम्हारका  गांव तक सड़क बनाने के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है। इसके अलावा गुवाड़ी गांव को भी जल्द सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके अलावा इस क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा चिन्हित स्थलों पर चार हैंडपंप भी लगाए जा रहे हैं।वन महोत्सव के दौरान पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगभग चार हजार के करीब देवदार, गूं और अखरोट के पौधों का भी  रोपण किया गया ।

इस अवसर पर  वन मंडल अधिकारी चुराह डॉ कुलदीप जम्मवाल ने विधानसभा उपाध्यक्ष को शॉल  ,टोपी व  समृति चिन्ह  भेंट कर  सम्मानित किया। उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए वनों का योगदान और वन महोत्सव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की ।

इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगो की समस्याओं का भी मौके पर समाधान किया ।

इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, मंडल उपाध्यक्ष  बलदेव सिंह,  प्रदेश अल्पसंख्यक  महामंत्री याकूब मोहम्मद , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद राम, स्थानीय प्रधान  बिमला देवी व वन विभाग के अधिकारी व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भी पौधारोपण कर महोत्सव में  योगदान दिया ।

Exit mobile version