Site icon NewSuperBharat

वन विभाग द्वारा वन्य जीवन संरक्षण पर करवाई गई प्रतियोगिताएं

मुख्य अतिथि विधायक जियालाल कपूर बच्चों को सम्मानित करते हुए।

भरमौर / 03 मार्च / पटयाल

राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला भरमौर की एन, एस, एस, यूनिट के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवियो ने चौरासी पंरागण की साफ सफाई की इससे पहले वर्ष 2020 -21 में महाारी संक्रमित बिमारी कोबिड -19 के कारण हिमाचल प्रदेश में हर घर पाठशाला के अन्तर्गत सभी विद्यार्थीयों ने घर से ही आन – लाईन अपनी पढाई की व इसके इलावा एन एस एस की विभिन्न गतिविधियों राष्ट्रीय स्वयं सेवियों ने गाईड लाईन के अनुसार जारी रखी और जब से विद्यालय खुलने के आदेश हुए उस दौरान विभिन्न गतिविधियों वृक्षारोपण व साफ सफाई के कार्य किए।

स्कूल के प्रधानाचार्य बच्चों के साथ पौधारोपण करते हुए

इसके इलावा भरमाणी धार्मिक स्थल की पंरागण की साफ सफाई की गई व बन विभाग द्वारा वन्य जीवन संरक्षण पर प्रतियोगिताएं करवाई गई जिससे हमारे विद्यालय की एन एस एस की राजेश्वरी, व भानु प्रिया व खुसबु, ने, मुखय अतिथि स्थानीय विधायक जियालाल कपूर से प्रथम व दितीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त चौरासी परिसर से बस स्टैंड तक साफ सफाई व पोलोथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ कोसिस 19 पर काम करते हुए रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

Exit mobile version