November 16, 2024

एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर भगवान वाल्मीकि जी को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणियों से भडक़ा वाल्मीकि समुदाय

0

नारेबाजी करते वाल्मीकि समुदाय के लोग

पुलिस को लिखित शिकायत का धारा 295 ए के  तहत मामला दर्ज करने की उठाई मांग

जानकारी देते थाना प्रभारी नंगल पवन चौधरी

नंगल, 10 अक्तूबर ( ):

एक निजी राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर  द्वारा भगवान वाल्मीकि जी के बारे में कथित तौर पर अभद्र टिप्पनी करने के मामले को लेकर वाल्मीकि समुदाय में रोष गहरा गया है और समुदाय के लोगों ने इस की लिखित शिकायत डीएसपी व नंगल थाने में कर उक्त न्यूज चैनल व अडीटर के खिलाफ पहल के आधार पर मामला दर्ज कर कड़ी कारवाई की मांग की है। इस दौरान वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने उक्त न्यूज चैनल व चैनल के एडीटर के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की गई।    

                              इस मौके पर पत्रकारों से बात करते आदि अम्बेदकर समाज के पंजाब उपाध्यक्ष तुलसी राम मट्टू ने कहा कि उक्त चैनल पर रात ९ बजे प्रसारित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम के दौरान न्यूज चैनल के अडीटर ने भगवान वाल्ीमकि जी को लेकर बेहद गलत टिप्पणिया की है जिसे वाल्मीकि समुदाय के लोग कभी बर्दाश्त नही कर सकते।उन्होने कहा कि टीवी चैनलों व फिल्मों में कई बार भगवान वाल्मीकि जी के बारे में कथित तौर पर गलत टिप्पणिया किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा।उन्होने केंद्र सरकार से इस मुद्दे को लेकर एक सख्त कानून बनाने की मांग की है ताकि दोबारा इस तरह की टिप्पणिया करने से पहले 100 बार सोचने को मजबूर हो।उन्होने उक्त न्यूज चैनल व अडीटर के खिलाफ 295-ए के तहत मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।इस मौके पर मदन लाल सिद्वू,रघवीर सिंह,बलवीर चंद,राम लुभाया,ओम प्रकाश,राजवीर,सतपाल,दविंदर बैंस,सोना मट्टू,अंकुश,विश्वनाथ,चमन लाल,किशन,चंद,अशोक कुमार,राम सरूप,दीपक कुमार,रमेश आधस,दलवीर चंद,धर्मवीर,पूर्व पार्षद रणजीत सिंह लक्की,अमन सिद्वू,जसपाल सिंह,राम अवतार,विनोद कुमार,टोनी व काका बैंस इत्यादि भी उपस्थित थे।क्या कहा थाना प्रभारी ने:—-जब इस बारे में जानकारी लेने हेतू थाना प्रभारी सब इंसपेक्टर पवन चौधरी से सम्पर्क किया गया तो उन्होने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस पुरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जांच के उपरांत ही आगे की कारवाई की जाएगी।

फोटो-01-नारेबाजी करते वाल्मीकि समुदाय के लोग

फो02-जानकारी देते थाना प्रभारी पवन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *