वाजपेई ने विश्व को भारत की परमाणु ताकत से रूबरू कराया : नरेन्द्र अत्री
हमीरपुर / 25 दिसंबर / रजनीश शर्मा /
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 1 में प्रदेश भाजपा सचिव एवं पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने कार्यकर्ताओं सहित वाजपेयी को नमन करते हुए उन्हें और देश और प्रदेश के विकास में उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया। नरेंद्र अत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि कभी हमारे देश को सपेरों का देश कहा जाता था, बाजपेयी ने पोखरण परमाणु परीक्षण करवाकर दुनिया को भारत की ताकत का अहसास करवाया।
नरेंद्र अत्री ने कहा कि बाजपेयी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे। जब प्रो. प्रेम कुमार धूमल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब बाजपेयी सरकार ने हिमाचल में स्थानीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू कर न केवल आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दिया बल्कि दूरदराज के क्षेत्रों को आपस में जोड़ा और एकता और एकीकरण को बढ़ावा दिया। अत्री ने कहा कि धूमल के प्रयासों के चलते बाजपेयी ने हिमाचल को इंडस्ट्रियल पैकेज दिया, जिसके कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ साथ ही लाखों लोगों को रोजगार मिला।
सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए अत्री ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान जैसी पहल यह दर्शाती है कि अटल ने एक ऐसे भारत के निर्माण का सपना देखा था, जहां आधुनिक शिक्षा देशभर के लोगों विशेषकर गरीब और हाशिये पर रहने वाले वर्गों के लिए सुलभ हो। नरेंद्र अत्री ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व आकर्षक था और उनका जीवन साहित्य और अभिव्यक्ति के प्रति उनके प्रेम से समृद्ध था। वह एक प्रखर लेखक और कवि थे, जिन्होंने शब्दों का उपयोग प्रेरित करने, विचार उत्पन्न करने और सांत्वना देने के लिए किया। उनकी कविताएं, जो अक्सर उनके अंदरूनी संघर्षों और देश के लिए उनकी आशाओं को दर्शाती थीं, वह आज भी लोगों के दिलों में गूंजती हैं। बाजपेयी की 100वीं जयंती पर सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे खुद को उनके आदर्शों को समर्पित करते हुए उनके द्वारा दिए गए भारत के दृष्टिकोण को साकार करने का प्रयास करेंगे।