रोहतक, 7 फ़रवरी , 2021 / न्यू सुपर भारत
डा.विकास सिवाच के लगातार पांचवीं बार महर्षि दयानन्द वि.वि.शिक्षक संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर, गैर शिक्षक संघ के प्रधान रणधीर कटारिया को पगड़ी,साहित्य,मान पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर म द यू के शिक्षाविदों डॉ नरेश मिश्र, डॉ सुप्रिती, डॉ खजान सिंह गुलिया, डॉ जगबीर नरवाल, डॉ अरुण हुड्डा को भी विशिष्ट उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वैदिक सभा के अध्यक्ष प्रमोद बजाज ने की,मंच का सफल संचालन जसबीर सिंह मलिक ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दर्शन योग महाविद्यालय के अधिपति स्वामी सत्यपति जी व किसान आंदोलन में बलिदान हुए शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दे कर हुई।
वैदिक सभा हरियाणा द्वारा हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक विभागीय स्तर पर ज्ञापन दिए जाएंगे। प्रवक्ता जसबीर सिंह मलिक ने कहा कि हर परिवार में वैदिक रीति रिवाज,सभ्यता संस्कृति स्थापित करना हर मुखिया का कर्तव्य है,आज पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण करने से परिवारों के रहन सहन कहां पान पर बड़ा दुष्प्रभाव पड़ा है,जीवन शैली में नवचेतना लाने के लिए वैदिक सभा कृत संकल्पित है।कार्यक्रम संयोजक व महासचिव महावीर शास्त्री धीर ने सर्व सम्मति से हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव पारित करवाए व ज्ञापन सौंपा। वैदिक सभा के प्रधान प्रमोद आर्य ने म द वि प्रशासन से सभी प्रवेश द्वारों पर ओम शब्द अंकित किए जाने की मांग की जिस पर सबने सहमति जताई।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य शिवनारायण शर्मा,सुलेख विशेषज्ञ ओम प्रकाश सिवाच पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश मलिक,करतार सिंह सहारण,सुरेंद्र पवार,जसबीर मलिक,राजबीर सिवाच,युद्धवीर सिवाच,महावीर सिंह दांगी,मास्टर आंनद स्वरूप,मा स्वतंत्रता नंद,देवेंद्र आर्य,सुशीला देवी,आर्य चौपाल के प्रधान जगत सिंह राठी,पूर्ण भगत आहूजा,नसीब अहलावत,संदीप हुड्डा,दिनेश भारद्वाज जयहिंद मंच,सुमन,मीनाक्षी सैनी,रणवीर सिंह शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे,अंत में सभी को कैलेंडर व वैदिक साहित्य का निशुल्क वितरण किया गया