September 27, 2024

जिला में 18 सितम्बर को विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में लगाएं जाएंगे टीके

0

बिलासपुर / 17 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 17 सितम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।


उन्होंने बताया कि जिला में 17 सितम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेडा, हटवाड, हरलोग, उप स्वास्थ्य केन्द्र टकरेडा, दबला, नसवाड, बाड़ी मझेडवा, परनाल, कोठी, ननावां, चुराड़ी, मरहना, भापराल, तैथा, मरहन, बद्धाघाट, रोहिन, पटेर, बरोटा, लेठावीं, पध्यान, बल्ह चुराणी,

नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागीसुंगल, भडैतर, मलोखर, राजपुरा, नम्होल, भजुन, छडोल, मंडी मानवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र कोटला, बाडणु, डाब्बर, दयोली, गुगा भटेड, धार टटोह, जमथल, बामटा, कुड्डी, तरेड, सलनु, चांदपुर-1, निचली भटेड, चरणमोड़, कोठीपुरा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र परनाली, कंदरौर, सोलग, ग्राम पंचायत सीडा में कोविड रोधी टीके लगाएं जाएंगे।

इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डुता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, कपाहडा, मरोतन, ऋषिकेश, पनोल, कलोल, भेडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र सुन्हणी, मलराओं, नखलेडा, बाला, खालसाई, गुगा गेहडवीं, बैहल, धणी, कोटलु, बैहना जट्टां, भड़ोली कलां, घारण, राहियां, ग्राम पंचायत बैहना ब्रहमणा,

आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र डुहक, छुमान, समोह, कोसरियां, घंडीर, बडगांव, औहर, नागरिक चिकित्साल्य घवांडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहण, बैहल, भाखड़ा, सलोआ, टोबा, तरसुह, उप स्वास्थ्य केन्द्र डोला, नकरना, दबट, मंडयाली, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र समलेटु, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोडा में भी वैक्सिन लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *