वैक्सिन को लेकर युवाओ के साथ-साथ अन्य लोगों में भारी उत्साह
अम्बाला / 9 मई / न्यू सुपर भारत
कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जहां चिकित्सक व इससे जुड़े लोग आगे आकर लोगों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए कार्य कर रहें हैं, वहीं वैक्सिनेशन के कार्य में युवा वर्ग, महिलाएं, बुजुर्ग भी आगे आकर वैक्सिन करवाकर स्वयं सुरक्षित होने का काम कर रहें है, वहीं दूसरों को भी सुरक्षित करने का काम कर रहें हैं। वैक्सिन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा हैं। चयनित सभी सैन्टरों पर वैक्सिनेशन करवाना वालों की लम्बी भीड़ देखी जा रही हैं।
वैक्सिनेशन करवाने आए लोगों में से जब शिवाला कॉलोनी के रिपिन, जगाधरी गेट निवासी हर्ष कुमार, छोटी सब्जी मंडी निवासी अनिता पत्नि प्रेम सिंह, पारूशी, वैभव तथा जण्डली निवासी साहिल यादव से बातचीत की गई तो उन्होनें बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए वैक्सिनेशन करवाना जरूरी हैं।
वैक्सिनेशन करवाकर काफी हद तक इस संक्रमण से बचा जा सकता हैं। उन्होनें बताया कि वैक्सिन करवाकर जहां हम सुरक्षित रह सकते है वहीं दूसरों को भी सुरक्षित करने का काम कर सकते हैं, इसलिए यह वैक्सिन हमें स्वयं लगवानी चाहिए बल्कि दूसरों को भी इस वैक्सिन को लगवाने के लिए पे्ररित करना चाहिए।
वैक्सिन करवाने आए परशुराम नगर निवासी नीतू ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो के लिए सुरक्षित वातावरण में वैक्सिनेशन का जो कार्य करवाया जा रहा हैं वह प्रंशनीय हैं। उन्होंने कहा कि आज वे वैक्सिन लगवाने आई है। इस वैक्सिन को लगवाने के बाद कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचा जा सकता हैं। जण्डली निवासी 25 वर्षीय दीपक धीमान ने बताया कि कोरोना संक्र मण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हमें वैक्सिन लगवाना अति अनिवार्य हैं।
वैक्सिन लगवाकर हम इस संक्रमण के फैलाव को काफी हद तक रोक सकते हैं। उन्होनें कहा कि देखने में आया है कि जिन लोगों ने वैक्सिन ली है वे सुरक्षित हैं और यदि उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ भी है तो वे ठीक भी हो रहें हैं। उन्होंने अपील की कि इस वैक्सिन को निर्धारित मापदण्डों के तहत स्वयं लगवाएं तथा दूसरों को भी यह वैक्सिन लगवाने के लिए पे्ररित करें।
जण्डली की ही रहने वाली नेहा ने बताया कि यह वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि वैक्सिन लगवाने के बाद किसी किसी को हल्का बुखार भी आता है वे घबराएं नहीं। उन्होनें कहा कि हमें वैक्सिन की दोनों डोज लगवानी चाहिए। ऐसा करके हम अपने जीवन को सुरक्षित करके दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रखने का काम कर सकते हैं।
उन्होनेें यह भी कहा कि वैक्सिन लगवाने के बाद हमें लापरवाही नहीं बरतनी है बल्कि नियमित तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों जैसे मास्क पहना, दो गज की दूरी व हाथों को बार-बार साफ करना हैं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना हैं। उन्होनें यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वैक्सिनेशन सैन्टरों पर बेहतर व्यवस्था की गई हैं। पंजीकृत लोग अपनी बारी के अनुसार वैक्सिन लगवा रहें हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्बधिंत को वैक्सिन लगवाने के बाद 30 मिनट निगरानी में भी रखकर पूरी मॉनिटरिंग की जाती हैं।