– सभी सम्बन्धित आगामी 10 मार्च तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं अपने आवेदन
अम्बाला / 25 फरवरी /न्यू सुपर भारत
–
अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने बताया कि नवीन एवं नवीनकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा/हरेडा द्वारा राज्य स्तर पर ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2019-20 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिन औद्योगिक, व्यवसायिक, सरकारी भवन, शिक्षा संस्थान, नगर निगम/परिषद्, हस्पताल, घरेलू, होटल, मॉल इत्यादि ने ऊर्जा संरक्षण पर अधिक कार्य किया है, उनको राज्य स्तरीय ऊर्जा सरंक्षण पुरस्कार दिये जाएंगे ।
विभाग द्वारा पुरस्कार राशि 25,000 से 2,00,000 रूपये तक निर्धारित की गई है, जो औद्योगिक, व्यवसायिक, सरकारी भवन, शिक्षा संस्थान, नगर निगम/परिषद्, हस्पताल, घरेलू, होटल, मॉल इत्यादि ने अपने संस्थानो में ऊर्जा सरंक्षण के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है, वह सभी अपने आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त, अम्बाला के कार्यालय में दिनांक 10 मार्च तक जमा करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिये विभाग की वैबसाईट 222.द्धड्डह्म्द्गस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ व किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है ।