Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग व बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर लोगों की बिजली व पानी संबधी समस्याओं का तीव्रता से समाधान करने के दिए निर्देश

अम्बाला / 05 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज अपने कार्यालय में बिजली निगम व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हे गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लोगों की बिजली व पानी संबधी जो भी समस्या उनके संज्ञान में आती है वे उनका प्राथमिकता से समाधान करना सुनिश्चित करें। गर्मी के मौसम में लोगों को बिजली व पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस बात का अधिकारी विशेष तौर पर ध्यान रखें।


उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि बिजली व पानी से सम्बन्धित जो हैल्पलाईन नम्बर या शिकायत नम्बर जारी किए हुए हैं, सम्बन्धित कर्मचारी फोन को उठाना सुनिश्चित करें, साथ ही उपभोक्ता की जो शिकायत होती है उसको वे सम्बन्धित बिजली की टीम को स्थानांतरित करना भी सुनिश्चित करे ताकि शिकायकर्ता की समस्या का समाधान हो सके।

उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि  पीने के पानी व सीवरेज से सम्बन्धित जो भी समस्या उनके पास आती है उनका भी तीव्रता से समाधान करें। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से लोगों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए वे बेहतर व्यवस्था करते हुए इस विषय को लेकर लोगों की जो भी समस्या होती है उसका तत्परता से समाधान करें। जहां पर भी कहीं पानी की लीकेज या अन्य कोई समस्या है उसका भी वे तुरंत समाधान करें।


बिजली निगम के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये कि बिजली से सम्बन्धित जो भी समस्या उनके पास आती है सम्बन्धित कर्मचारी या बिजली विभाग की टीम उसका तत्परता से समाधान करे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जन स्वास्थ्य विभाग के जो भी बुस्टर या पम्पिंग स्टेशन है वहां पर बिजली की पूर्ति सुचारू रूप से चलनी चाहिए। यदि बिजली सुचारू रूप से जारी रहेगी तो पानी की आपूर्ति सही होगी।

उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को यह भी कहा कि आगामी मानसून को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यदि आंधी या वर्षा के कारण कहीं पर पोल या तारों के टुटने या अन्य कोई समस्या उत्पन्न होती है उसके लिए पहले से ही व्यवस्था सुनिश्चित रखें ताकि समय रहते इस समस्या का निपटान किया जा सके।

जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता अशोक शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि विभाग द्वारा लोगों की पेयजल व सीवरेज संबधी जो भी समस्या आती है उसका समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अम्बाला शहर में पानी की समस्या के लिए कार्यकारी अभियंता दीनेश गाबा के मोबाईल नम्बर 7056517159, एसडीओ जितेन्द्र के मोबाईल नम्बर 9896134136 व सीवरेज की समस्या के लिए एसडीओ हरमिलाप के मोबाईल नम्बर 8307814745 तथा अम्बाला छावनी के लिए पानी की समस्या के लिए कार्यकारी अभियंता 9728286963, एसडीओ रणबीर सिंह के मोबाईल नम्बर 9812674064 व सीवरेज की समस्या के लिए एसडीओ बलविन्द्र सिंह के मोबाईल नम्बर 9416539825 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह ने उपायुक्त को बताया कि अम्बाला शहर में बिजली संबधी समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 1912, शिकायत दूरभाष नम्बर 0171-2540124, 2540125, 2540126, एसडीओ हरीश गोयल के मोबाईल नम्बर 9315118228 व अम्बाला छावनी क्षेत्र के लिए मोबाईल नम्बर 9315118250, 9315118243 व 9315457391 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version