बिलासपुर / 9 मई / न्यू सुपर भारत
कोटधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत पपलोआ में पिछले चार बर्षाे में एक करोड़ 11 लाख 74 हजार 607 रु0 विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किये गए है । यह जानकारी झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत पदयात्रा के दौरान लोगों की जनसमस्याओं को सुनने के बाद दी ।
उन्होंने अधिक्तर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया किया । उन्होंने बताया माध्यमिक पाठशाला बुहाड़ के कमरों के लिए 30 लाख 80 हजार 924 रुपए स्वीकृत किये गये तथा 9 करोड़ रुपये से थेह से बुहाड सड़क का अपग्रेडेशन कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 4 करोड़ 60 लाख रुपये से धनी से चौंता सड़क का निर्माण किया जा रहा है
विधायक ने ग्राम पंचायत पपलोआ के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव डोल से रोड़ा राम के घर तक पक्की सड़क बनाने पर एक लाख रुपये , गांव बैहल में प्रकाश चंद के घर तक पक्का लिंक रोड एक लाख 23 हजार 750 रुपये ,टिक्कर से बुहाड़ लिंक रोड पर 2 लाख रुपये तथा बुहाड़ से टिक्कर लिंक रोड की मुरम्मत पर 6 लाख रु पर खर्च किये गए। इसी प्रकार उठाऊ पेजजल योजना पपलोआ, गाह, धनी के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किये गए ।
ग्राम पंचायत पपलोआ में एक लाख 25 हजार रुपये से हैंडपंप स्थापित किया गया, मल्होट सड़क से गांव बैहल अमर सिंह, राकेश कुमार और पवन कुमार के घर तक एक लाख रुपये की लागत से पक्का रास्ते का निर्माण किया गया, कोट से दवड़ा टिक्कर के लिए एक लाख रुपये से लिंक रोड बनाया गया, कटवाल ने बताया कि बेहड़ से लद्वा सड़क तक एक लाख रुपये की लागत से पक्का रास्ता बनाया गया तथा तालाब बुहाड़ में नाली के निर्माण के लिए 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है।
उन्होेंने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र कोट की सुरक्षा दीवार के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत किये तथा पीएचसी बुहाड़ से राम दयाल के घर तक 2 लाख रुपये की लागत से लिंक रोड़ तथा सरवन कुमार के घर से गडयाना पंप हाऊस तक एक लाख 50 हजार रुपये से एम्बुलेंस सड़क का निर्माण किया गया, गांव गाह छपरी मानव से केंद से रिहल्लु श्मशानघाट के लिए 50 हजार रुपये की लागत से से लिंक रोड़, गांव गाह में खवाड़ा से मनसा राम, पवन कुमार घर तक और ईशरु राम के घर तक 50 हजार रुपये से लिंक रोड़ का निर्माण किया गया
गांव गाह में शेर सिंह, राम सिंह के घर से रतन सिंह घर तक 50 हजार रुपये से लिंक रोड बनाया गया , कृष्ण के घर से ब्रह्म नंद के घर तक पक्का रास्ता के लिए 50 हजार रु स्वीकृत किये, पी एच सी गाह के क्षतिग्रस्त भवन की मुरम्मत पर एक लाख 50 हजार रुपये ख़र्च किये गए, कांगूवाल से जोहड़ सुंदरियां के लिए सड़क बनाने के लिए एक लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत किये है। इसी प्रकार गाह घोड़ी से गड़याना सड़क के लिए 90 हजार रुपय, गांव गाह बाडियां गाह से राजकुमार के घर तक 90 हजार रुपये की लागत से लिंक रोड़ का निर्माण किया गया।
विधायक ने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना पपलोआ गाह धनी में 20 हजार लीटर क्षमता के जलभण्डारण टैंक के लिए 2 लाख 78 हजार 954 रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष मन्हास , मंडल सचिव राजेश कुमार , प्रधान ग्राम पंचायत पपलोआ बन्दना कुमारी, प्रधान ग्राम पंचायत सलवाड़ कांशी राम, मंडल विस्तारक तिलक राज ,ग्राम पंचायत पपलोआ उपप्रधान प्रेम सिंह , पूर्व जिला परिषद सदस्य वीना चन्देल, बूथ पालक बालक राम, एसडीओ जल शक्ति विभाग जगदीश शर्मा उपस्थित थे।