November 25, 2024

‘‘उपभोक्ता अब स्वयं बिजली का बिल जेनरेट करें और भुगतान भी’’

0


धर्मशाला / 15 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल एक धर्मशाला के सहायक अभियंता चरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कठिन समय में बिजली के उपभोक्ताओं को परेशानी से बचाने के लिए बिजली विभाग ने ऑनलाइन बिल जेनरेट करने की व्यवस्था की है। अब घरेलू व व्यवसायिक उपपभोक्ता अपने घर बैठे बिजली का बिल स्वयं जेनरेट करके भुगतान भी कर सकेंगे।

उन्हें डब्लयूडब्लयू.एचपीएसईबी.इन/ट्रस्ट बेस बिलिंग/टीबीबीहोम पर क्लिक करना होगा और बिल बनाने के लिए 12 नम्बर में उपभोक्ता आईडी लिखकर एनएबल करना होगा। आईडी दोबारा डालने पर बिल की पुरानी रीडिंग दिखेगी उसको कन्फर्म करें। नेक्सट का बटन दवा कर मीटर की नई रीडिंग भरें और जेनरेट का बटन क्लिक करें, बिल जेनरेट हो जाएगा तथा बिल भरने का आप्शन भी आएगा।


  उन्होंने बताया कि उपभोक्ता डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नैट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं। बिल जेनरेट होने पर उपभोक्ता अपना बिल बिजली बोर्ड की साईट पर चैक भी कर सकते हैं और भुगतान भी।


उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि भुगतान केवल ऑनलाईन ही करें क्योंकि सामाजिक दूरी रखने के चलते बिजली विभाग के काउंटर बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *