उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-नावर-कोटखाई में आगामी उप-चुनाव के मद्देनजर बैठक का आयोजन
शिमला / 01 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-नावर-कोटखाई में आगामी उप-चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि उप-चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन 11 जून, 2021 से 18 जून, 2021 तक किया गया है। मतदान केन्द्रों के सत्यापन के दौरान सहायक मतदान केन्द्रों के निर्माण के संबंध में सुझाव प्राप्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत दिशा-निर्देशानुसार ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदाताओं की संख्या 950 से अधिक हो वहां पर सहायक मतदान केन्द्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान सहायक मतदान केन्द्रों के निर्माण के 8 प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिसमें मतदान केन्द्र अढै़ला, हिमरी, पुड़ग, पराली, नैहनार, मंडोल, भोलाड़ एवं नंदपुर में सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन वेद शर्मा, नायब तहसीलदार लोकेन्द्र सिंह, विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।