November 14, 2024

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी की बैठक का आयोजन

0

शिमला / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि जिला शिमला में वर्तमान में 1 लाख 98 हजार 660 राशन कार्ड धारक है, जिसके अंतर्गत 7 लाख 56 हजार 573 की जनसंख्या को लाभान्वित किया जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चीनी, चावल, आटा, गंदम, दालेें, नमक, खाद्य तेल एवं मिट्टी तेल आदि की आपूर्ति राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि गत छः माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 574 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से विभाग द्वारा उपभोक्ता को 14 करोड़ 49 लाख 60 हजार 498 रुपये की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई। इसके अतिरिक्त 356 लीटर मिट्टी को तेल भी वितरित किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा 3 किलो मुफ्त गेहूं प्रति व्यक्ति व 2 किलो मुफ्त चावल प्रति व्यक्ति को 37 हजार 664 क्विंटल गेहूं व 5 हजार 378 क्विंटल चावल भी वितरित किए गए है।


उन्होंने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 17 हजार 85 पात्र परिवारों को गैस कनैक्शन वितरित किए गए तथा 8 हजार 643 लाभार्थियों को एक रिफिल सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध करवाया गया है।उन्होंने बताया कि गत छः माह के दौरान 29 गैस एजेंसियों के माध्यम से 2 लाख 56 हजार 385 उपभोक्ताओं को 7 लाख 53 हजार 677 गैस सिलेंडरों की बिक्री की गई।


उन्होंने बताया कि जिला में तीन आधार पंजीकरण केन्द्र के माध्यम से गत छः माह में 10 हजार 966 पंजीकरण किए गए है। उन्होंने अधिकारियों को जिला के पिछड़े क्षेत्रों में राशन की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पूर्ण चंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चैहान, जिला खाद्य अधिकारी श्रवण, जिला आॅडिट अधिकारी भूप सिंह, डाॅ. एचआर ठाकुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *