उपायुक्त महावीर कौशिक ने तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ
फतेहाबाद / 19 जून / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त महावीर कौशिक ने शनिवार को रतिया रोड स्थित योग अभ्यास केन्द्र में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने योग साधना का भी आनंद लिया।
अपने संबोधन में उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा की योगा ने कोरोना काल में लोगों को बहुत लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि जो लोग निरंतर योग से जुड़े रहते हैं, उन्हें कोई रोग आता ही नहीं। उपायुक्त योग अभ्यास केन्द्र की योग, हर्बल से जुड़ी गतिविधियों से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि वह भी यहां स्वस्थ लाभ के लिए निरंतर आते रहेंगे। इस अवसर पर योगाचार्य कर्मचंद सरदाना ने सभी योग आसनो का लाभ सहित विवरण देते हुए योगासन करवाया।
योग की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा विषम परिस्थितियों में भी योग करने वाला व्यक्ति समान रहता है। वह कभी घबराता नहीं बल्कि वह साहस व धैर्य के साथ अपने कार्यों को करता है। इस मौके पर उपायुक्त ने कोरोना काल में ब्लैक फंगस से योग द्वारा ठीक हुए लोगों से भी परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि निरंतर प्राणायाम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहतीं हैं।
सभा अध्यक्ष राजीव बत्रा, योगाचार्य कर्मचंद सरदाना एवं महिला योगाचार्य सुमन चावला ने उपायुक्त महावीर कौशिक का शॉल, सीताफल व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी साधकों को हर्बल आंवला एवं काढा भी दिया गया।
इस अवसर पर सभा सेवादार धर्मपाल चावला, गुलशन रूखाया, कुलदीप तनेजा, आकाश लखोटिय, केशव गोसाईं, राज कुमार जिंदल, विनोद अरोड़ा, राजेन्द्र ललित, कपिल सरदाना, विकास खन्ना, हेमराज बजाज सहित सभी योग साधक उपस्थित रहें।