Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त चम्बा ने बताया की जिला चम्बा में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए अभी कोविड वैक्सीन की नहीं है उपलब्धता

चंबा / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त चम्बा  ने बताया  की जिला चम्बा में 18 से 45 वर्ष  की आयु वर्ग के लोगों के लिए  अभी  कोविड वैक्सीन की उपलब्धता नहीं है । पंजीकरण की प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी रहेगी।उपायुक्त ने कहा की अपॉइंटमेंट का पोर्टल तब  तक नहीं खुलेगा जब तक  वैक्सीनेशन केन्द्रो में  18 से 45  वर्ष की आयु के लोगों के लिए  कोविड वैक्सीन उपलब्ध ना  हो  जाए  लिहाजा  इस वर्ग के लोगों को फिलहाल   एंटरटेन नहीं किया जाएगा ।


जिला में  कोविड महामारी  से उत्पन्न मौजूदा हालत पर अधिकारिओं से  फीडवैक व चर्चा  करते हुए उन्होंने  कहा की ऑक्सीजन  व अन्य जरूरी  मेडिकल  उपकरण  तथा दवाईयाँ  उपलब्ध है । उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्राइवेट सेक्टर, जल विद्युत परियोजनाओं के पास  उद्योगों में  भी जितने भी ऑक्सीजन सिलेंडर है उन्हें तुरंत प्रभाव से परेल में स्थित कलेक्शन सेंटर में जमा करवाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति में इन सिलेंडरों का भी उपयोग जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए किया जा सके । जारी आदेशों की  अनुपालना न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version