उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज अपने कार्यालय में सरकारी कालेजों व आईटीआई के प्राचार्या से बैठक करते हुए वैक्सीनेशन को लेकर की एक बैठक
अम्बाला / 25 जून / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज अपने कार्यालय में सरकारी कालेजों व आईटीआई के प्राचार्या से बैठक करते हुए वैक्सीनेशन को लेकर एक बैठक की।उन्होंने बैठक के दौरान प्रिंसीपलों को कहा कि वे अपने-अपने संस्थानों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि प्रिंसीपल इस विषय को लेकर जिन विद्यार्थियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें प्रेरित करने का काम करें। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उनके संस्थानों में ही शिविरों के माध्यम से उन्हें वैक्सीनेट करने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कालेज वैक्सीनेशन के कार्य में बेहतर कार्य करने का काम करेगा उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने का काम भी किया जायेगा।
बैठक में डा0 सुखप्रीत, डा0 सुनिधि करोल, प्राचार्या डा0 अश्वनी भारद्वाज, वाईस प्रिंसीपल मुनीष कुमार, आईटीआई अम्बाला शहर से पवन कुमार, प्रिंसीपल सुमन सिरोही, कृष्ण कुमार व अन्य मौजूद रहे।