November 25, 2024

उपायुक्त ने ट्रांसजैण्डर व्यक्तियों को दिए पहचान पत्र

0

बिलासपुर / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत


– उपायुक्त रोहित जम्वाल ने ट्रांसजैण्डर व्यक्तियों की पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में ट्रांसजैण्डर व्यक्तियों को पहचान प्रमाण पत्र दिए। जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने बताया कि उन्होंने बताया कि जिला में ट्रंासजैण्डर पहचान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रांसजैण्डर/उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम-2019 के अन्तर्गत तहसील स्तर पर तहसील कल्याण अधिकारियों के साथ ट्रंासजैण्डर पहचान कार्यक्रम के तहत जिला में 4 (चार) ट्रंासजैण्डर की पहचान की गई।


उन्होंने बताया कि उन में से दो ट्रंासजैण्डर सु0 श्री बिजली मंहत गांव गवाहण, डाकघर कोठीपुरा, त0 सदर, जिला बिलासपुर तथा मनीषा/वार्ड बिजली मंहत, गांव झिडियां, डाकघर बैहल, त0 श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर को पहचान प्रमाण पत्र जारी किये गए। उन्होंने बताया कि अन्य दो ट्रंासजैण्डर राकेश कुमार सुपुत्र श्री सोहन लाल, गांव व डा0 डंगार, त0 घुमारवीं जिला बिलासपुर तथा गौरी महन्त गांव व डा0 तलाई, त0 झण्डूता, जिला बिलासपुर की पहचान प्रमाण पत्र व सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


उन्होंने बताया कि ट्रंासजैण्डर अधिनियम-2019 के अन्तर्गत प्रावधान है कि स्वयं द्वारा बताई गई पहचान के तहत व्यक्ति अपने आप को राष्ट्रीय Portal:- transgender.dosje.gov.in में आवेदन कर सकते हैं जो सत्यापन हेतु जिला मैजिस्ट्रट को आॅनलाइन भेजा जाता है। इसमें ट्रंासजैण्डर की पहचान कर सहायता हेतु जिला कल्याण अधिकारी नोडल एजेंसी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *