फतेहाबाद / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (पीएमजेएवाइ) को पंख देने व आयुष्मान कार्ड को गति प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 15 मार्च तक आपके द्वार आयुष्मान पखवाडा मनाया जा रहा है। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को लघु सचिवालय प्रांगण से राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने आयुष्मान भारत योजना के संबंध में जागरूकता वाहन पर चलाई जा रही वीडियो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि जिला में 15 मार्च 2021 तक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। नागरिक 15 मार्च तक आयुष्मान कार्ड मुफ्त बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड लेकर नजदीकी अटल सेवा केंद्र या सूचीबद्ध सरकारी या प्राइवेट अस्पताल जाएं। अधिक जानकारी के लिए नागरिक 14555 पर कॉल करें। नागरिक पात्रता जानने के लिए फोन में पीएमजेएवाई एप डाउनलोड करें या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट मेरा डॉट पीएमजेएवाई डॉट जीओवी डॉट आईएन पर लॉग इन करें।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि जिला में आयुष्मान भारत के 63554 पात्र परिवार है, जिनके 307809 सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हंै। अभी तक उनमें से 100366 सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। आपके द्वार आयुष्मान पखवाडा मनाने का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को गति देना है ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लाभार्थियों को इस सेवा का लाभ प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, एसडीएम कुलभूषण बंसल, सीएमजीजीए ज्योति यादव, डीएसडब्ल्यूओ इंद्रा यादव, कार्यक्रम अधिकारी राजबाला, डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह आदि मौजूद रहे।