Site icon NewSuperBharat

कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटना दुर्भाग्यपूर्ण : अश्वनी शर्मा

नूरपुर / 24 मई / पंकज  

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नूरपुर के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, महासचिव राजेश सहोत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओंकार धीमान, परषोत्तम शर्मा, वरिंदर गुलेरिया, विनोद सिंह पंचायत सचिव, कोषाध्यक्ष सुशील शर्मा और प्राथमिक शिक्षक संघ नूरपूर के अध्यक्ष मुल्तान सिंह ने सँयुक्त ब्यान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का कोविड 19 में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले जो निर्णय लिया था कि कोविड 19 में जो भी कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहें है उनका वेतन नही काटा जाएगा सरकार को अपने फैसले पर अडिग रहना चाहिए और केन्द्र सरकार ने भी आदेश दे दिए है कि किसी भी कर्मचारी का वेतन नही काटा जायेगा।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नूरपुर के अध्य्क्ष अश्विनी कुमार महासचिव राजेश सहोत्रा ने कहा कि जो कर्मचारी दिन रात अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की दिन रात सेवा कर रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, स्टाफ नर्स, रेडियो ग्राफर, ग्रामीण क्षेत्रों में सेवायें दे रहे बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, विभिन्न बिभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारी, पंचायतीराज विभाग के कर्मचारी जो कोरोना में दिन रात लोगों की सेवा में जुटे है उन सभी कर्मचारियों का बेतन नही काटा जाना चाहिए क्योंकि बहुत से कर्मचारियों द्वारा पहले ही अपनी स्वेच्छा से ही पैसे जमा करवा दिये हैं सरकार को इस फैसले को बापिस लिया जाना चाहिए, तांकि कोरोना की जंग में लड़ाई लड़ रहे कर्मवीरो के हौंसले पस्त न हो। 

पंजाब सरकार द्वारा अपने सभी कोरोना में सेवाएं दे रहे कर्मवीरो को एक इंक्रीमेंट और प्रमोशन की घोषणा की है क्योंकि इस संकट की घड़ी में कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य मे लगे हुए  है और लोगों की सेवा में दिनरात लगे हुए हैं  कोविड 19 में लगे हुए कर्मचारियों ने  सभी राजपत्रित अबकाश के दिनों में भी अपनी डियुटी को अंजाम दिया जा रहा है । जो स्वास्थ्य बिभाग के कर्मचारी लॉक डाउन में ड्यूटी पर हैं। जो भी पुलिस विभाग के कर्मचारी  लॉक डाउन में ड्यूटी पर हैं , जो भी सफाई कर्मचारी लॉक डॉन में ड्यूटी पर है, पंचायतीराज विभाग के सचिव और जो भी अन्य दूसरे  कर्मचारी लॉक डॉन में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं सरकार को इन कोरोना की जंग  पर मोर्चा संभाल रहे कर्मवीरो के साथ यह अन्याय नही करना चाहिए और तुरंत अपने फैसले पर विचार करना चाहिए और इस फैसले को बापिस करना चाहिए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नूरपुर के अध्य्क्ष अश्वनी कुमार और महासचिव राजेश सहोत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ईमानदारी से काम कर रहे हैं और कुछ अधिकारीओं द्वारा लूटतंत्र मचा रखा है प्रदेश की सरकार को बदनाम करने की कोशिशें कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को बख्शा ना जाये और इसकी जांच सीबीआई से करबाई जाये और ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाया जाए जो प्रदेश सरकार को बदनाम करने में लगे हैं।

Exit mobile version