विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्यतिथि हुए शामिल
ऊना / 17 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर टाहलीवाल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के करोड़ों लोगों को जानकारी व सुविधाएं पहुँचाने का कार्य कर रही है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके दृष्टिगत यह विकसित भारत संकल्प यात्रा लांच की गई है।
उन्होंने कहा कि जागरूकता वैन के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनों से अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकससित भारत यात्रा के तहत लोगों को सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत कार्ड पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए इस संकल्प यात्रा के दौरान मेडिकल कैंप भी लगाया गया जिसमें लोगों के निःशुल्क जाँच व दवाइयों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 26 जनवरी तक जारी रहेगी तथा देश के अलग-अलग राज्यों के विभिन्न स्थानों पर जाकर न केवल लोगों को केंद्र सरकार की जनहित में चलाई जा रही योजनाओं बारे अवगत करवाएगी बल्कि योजना के पात्र लाभार्थियों को इस दौरान पंजीकृत भी किया जाएगा।इस मौक़े पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने “मेरी कहानी मेरी जुमानी” के माध्यम से अपनी बात भी रखी।