February 23, 2025

भारतीय सेना की गौरवशाली परम्परा में गोरखा सैनिकोें का अविस्मरणीय योगदान – डाॅ. सैजल

0

सोलन / 8 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि भारतीय सेना की गौरवशाली परम्परा में गोरखा सैनिकोें का अविस्मरणीय योगदान है। डाॅ. सैजल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के सुबाथु में जिला सोलन गोरखा समाज सभा सुबाथु द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।


डाॅ. सैजल ने कहा कि गोरखा समुदाय को अपनी बहादुरी और अनुशासनप्रियता के लिए जाना जाता है। इस समुदाय ने भारतीय सेना की गौरवशाली परम्पराओं का निर्वहन करते हुए देश के लिए सदैव अपने प्राणोें का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश गोेरखा सैनिकोें की कत्र्वयपरायणता एवं शौर्य की परम्परा को नमन करता है।


उन्होंने कहा कि गोरखा समुदाय भारतीय सनातन परम्परा को पूर्ण रूप से आत्मसात करता है। सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में समुदाय ने विशिष्ट योगदान दिया है।
आयुष मन्त्री ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में निवास कर रहे इस समुदाय के लोग विभिन्न माध्यमों से भारत के विकास को पुष्ट कर रहे हैं।


उन्होंने विश्वास दिलाया कि गोरखा समुदाय की कसौली क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न मांगों को शीघ्र सुलझाया जाएगा।


डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर सुबाथु में गोरखा समुदाय सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 05 लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
इससे पूर्व सुबाथु पंहुचने पर गोरखा समुदय की और से डाॅ. सैजल का पारम्परिक विधि से स्वागत किया गया।

स्वास्थ्य मन्त्री ने इस अवसर पर समुदाय की विभिन्न मांगे सुनीं और अधिकारियों को इनके उचित निपटारे के निर्देश दिए।


भाजपा मण्डल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, दुधारू सभा के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, भाजपा के अन्य पदाधिकारी, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, अन्य अधिकारी, जिला सोलन गोरखा समाज सभा सुबाथु के पदाधिकारी, गोरखा समुदाय तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *