November 16, 2024

बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक आयोजित** कहा बेरोजगार कला अध्यापको के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

0

सुंदरनगर / 30 दिसम्बर / सचिन शर्मा

एंकर : बेरोजगार कला अध्यापक संघ जिला मंडी की बैठक सुंदरनगर के जवाहर पार्क मे जिला अध्यक्ष हीमांशु चौहान एव राज्य अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। राज्य अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बेरोजगार कला अध्यापको के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है प्रदेश सरकार दो दशकों से बेरोजगार कला अध्यापक अपनी नियुक्त़िओं की मांग मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से कर रहे हैं बेरोजगार कला अध्यापक गरीब परिवार से संबंध रखते है एक तरफ हिमाचल प्रदेश सरकार अन्य कैटेगिरी के पदों को भर रही हैं और बेरोजगार कला अध्यापको की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं बेरोजगार कला अध्यापको का सव्र का बांध टुट रहा हैं अब बेरोजगार कला आने बाले समय में हर मंत्री विधायको का घर द्वार मे घिराव किया जाऐग। ताकि हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री अच्छी तरह से समझे और कला अध्यापको के मिडल और हाई-स्कूलों मे 1564 पदों को भरने की पहल करें जो बच्चे कला बिषय से बंछित हो रहे है उनके साथ न्याय हो सके। और पहली से दसवीं कक्षा तक कला बिषय को अनिवार्य बिषय बनाया जाऐ हमारा बेरोजगार कला अध्यापक संघ हि.प्र.शांतिपूर्ण ढंग से मांग कर रहा हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार जल्दी से जल्दी कला अध्यापको के पदों को यथावत भरने की पहल करें नही तो यही बेरोजगार कला अध्यापक पूरे हिमाचल प्रदेश मे एक बडा आंदोलन करने पर गुरेज़ नही करेगें।बैठक मे अध्यक्ष हीमांसु चौहान, राज्य अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, प्रेमदीप ,व्रज लाल,दिलीप कुमार,मीना कुमारी, कौशल्या, पुष्पा शर्मा, नीलम कुमारी, सुनीता, कुलवंत कौर,भूपेश, धनश्याम, सुख राम,लक्ष्मण वर्धन,खेम राज,मनीषगुलेरिया, पिताम्वर,बंशीलाल, ईन्द्र, राज कुमार, महेन्द्र, गिरधारी लाल, मोहन सिंह , रुपलाल,रमेश,हेम राज, सचदेव, कर्म सिह, विन्दू,संजीव, इत्यादि उपस्थित थे।

बाइट : राज्य अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *