हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय भदानी पहुंचा हर चौखट तक
झज्जर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत
राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय भदानी के बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए पूरे गांव में तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया। गांव की अलग-अलग चौपालों में जाकर ग्रामवासियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रभारी दलवंती सहरावत ने बताया कि विद्यार्थियों के हाथों में तिरंगा रहे, होठों पर वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों के साथ हर चौखट तक भारत स्वाभिमान की आवाज़ पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य था।
तिरंगा यात्रा गांव की अलग-अलग चौपालों व आंगनवाडी केन्द्र व मुख्य चौराहों तक गई। चौपालों में गांव के व्यक्ति पहले से ही स्वागत के लिए तैयार थे। चौपालों में जाकर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा ग्राम वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए तिरंगे का सम्मान रखने की बात भी कही। इस मौके पर जिन ग्राम वासियों के द्वारा विद्यालय के विकास में अपना योगदान दिया गया,
उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट करके उनका सम्मान किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में विद्यालय प्रबंधन समिति जे सदस्य व विद्यालय के चहुँमुखी विकास में योगदान देने वाले मौजिज सदस्य व विद्यालय की पूर्व छात्राएँ भी शामिल रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ सदस्य ज्योति , हरविंद्र व सत्यपाल समेत अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।