Site icon NewSuperBharat

हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने फहराया तिरंगा झंडा

फतेहाबाद / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश कुमार के नेतृत्व में बाल भवन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों तथा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शहर फतेहाबाद में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में करीब 200 बच्चों ने भाग लिया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बाल भवन प्रांगण में तिरंगा झंडा भी फहराया।

उन्होंने बताया कि बाल भवन द्वारा 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार को बाल भवन की बिल्डिंग पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश की आन-बान और शान तथा देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रत्येक नागरिक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य फहराए। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश और नागरिकों के लिए गौरव का प्रतीक है।

Exit mobile version