ग्राम पंचायत धणी में सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर आयोजित
बिलासपुर / 23 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर का आयोजन विकास खण्ड झंडूता की ग्राम पंचायत धणी में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.डी.एम झंडूता नरेश वर्मा ने की।
उन्होंने बताया कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर के माध्यम से जन शिकायतों का समाधान किया गया तथा राजस्व सम्बंधित कार्य मौके पर किए गए। उन्होंने बताया शिविर में लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि 20-25 दिसंबर 2021 के दौरान सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिविर में 15 शिकायतें प्राप्त हुई। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 48 इंतकाल, 35 बसीयत, 5 शपथ पत्र, 15 विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर बनाये गए।
उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू मास्क का प्रयोग, उचित सामाजिक दूरी का पालन और बार-बार साबुन से हाथ धोने का आग्रह किया।
इस अवसर तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत ने समाजिक सुरक्षा पेंशन, खंड विकास अधिकारी कुलदीप शर्मा ने मनरेगा, उद्यान विकास अधिकारी डॉ अनिल डोगरा ने शिवा परियोजना, कृषि प्रसार अधिकारी करतार सिंह ने खेत सरक्षंण योजना, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राम पाल ने सहारा योजना, हिमकेयर योजना आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक सुरेखा ने बेटी है अनमोल योजना के लोंगो को जागरूक किया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार बालक राम, एस डी ओ लोक निर्माण विभाग सचिन नड्डा, एस डी ओ विधुत नंद लाल, अधीक्षक मस्त राम, इंस्पेक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग अमित कुमार ग्राम पंचायत प्रधान मीना कुमारी उपस्थित रहे।