Site icon NewSuperBharat

जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत अब कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा नहीं रहेगा।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/03/Officer-SDM-Shashi-Sharma.mp4
उपमंडल अधिकारी शशि शर्मा

बिलासपुर / 30 मार्च / सुरेन्द्र जम्वाल

जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत अब कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा नहीं रहेगा। उपमंडल अधिकारी शशि शर्मा के अनुसार घुमारवीं उप मंडल के सभी 49 पंचायतों का सर्वे करवाया गया है जिसमें लगभग 3600 के करीब प्रवासी मजदूर है जोकि राजस्थान बिहार यूपी से यहां कार्य करने आए हैं।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/03/VID-20200330-WA0047.mp4

उपमंडल अधिकारी शशि शर्मा का कहना है कि इन सभी मजदूरों को विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के तहत भोजन की व्यवस्था की जाएगी और जिलाधीश बिलासपुर के मुताबिक प्रशासन भी इनकी सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा। लेकिन उन्होंने अपील की कि सभी मजदूर अपनी अपनी झोपड़ी में रहे और महामारी को फैलने से बचाय ।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/03/VID-20200330-WA0030.mp4
Exit mobile version