जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत अब कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा नहीं रहेगा।

बिलासपुर / 30 मार्च / सुरेन्द्र जम्वाल
जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत अब कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा नहीं रहेगा। उपमंडल अधिकारी शशि शर्मा के अनुसार घुमारवीं उप मंडल के सभी 49 पंचायतों का सर्वे करवाया गया है जिसमें लगभग 3600 के करीब प्रवासी मजदूर है जोकि राजस्थान बिहार यूपी से यहां कार्य करने आए हैं।

उपमंडल अधिकारी शशि शर्मा का कहना है कि इन सभी मजदूरों को विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के तहत भोजन की व्यवस्था की जाएगी और जिलाधीश बिलासपुर के मुताबिक प्रशासन भी इनकी सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा। लेकिन उन्होंने अपील की कि सभी मजदूर अपनी अपनी झोपड़ी में रहे और महामारी को फैलने से बचाय ।