नशा मुक्त अभियान के तहत ड्राइविंग लाइसेंस के प्रशिक्षणार्थियों को दिलाई नशा न करने की शपथ
फतेहाबाद / 19 जुलाई / न्यू सुपर भारत
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मंगलवार को रेडक्रॉस कार्यालय के प्रशिक्षण हॉल में नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस हेतू प्राथमिक सहायता का एक दिवसीय प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को सचिव सुरेन्द्र श्योराण द्वारा नशा ना करने की शपथ दिलवाई।
उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम ना तो नशा करेंगे और ना ही परिवार में किसी को नशा करने देंगे। इसके साथ ही अपने-अपने गांव व शहर के मोहल्लों में नशा मुक्ति के ऊपर आम लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को नशे से दूर रहने की जानकारी दी तथा टीप्स बताए जिससे वे खुद नशे से दूर रहें तथा परिवार को भी नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो मेडिटेशन का सहयोग ले सकते हैं। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह भी मौजूद रहे।