फतेहाबाद / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत
लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित डीआरडीए हॉल (बैठक कक्ष) में मंगलवार को नगराधीश सुरेश कुमार की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन के कृषि यंत्रों का ड्रा निकाला गया। पराली प्रबंधन के कृषि यंत्र जीरो ड्रील के कुल 160, रोटरी स्लेशर के 80, स्ट्रॉ चोपर के 20, रिवर्स पलाओ के 10 व क्रॉप रिपर के 5 का ड्रा निकाला गया।
सभी व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जाएंगे। किसान ड्रा की सूची के लिए सहायक कृषि अभियंता, फतेहाबाद के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व किसान मौजूद रहे।