December 22, 2024

जिला विद्युत समिति के चेयरमैन रतनलाल कटारिया की अध्यक्षता में पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में बैठक आयोजित

0

अम्बाला / 4 मार्च / न्यू सुपर भारत

अम्बाला लोकसभा सांसद एवं जिला विद्युत समिति के चेयरमैन रतनलाल कटारिया ने आज पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से सम्बन्धित किए जा रहे कार्यो बारे जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि जिस उपभोक्ता का नियमानुसार रिडिंग के मुताबिक बिजली का बिल बनता है उसका बिल उतना ही आए, यदि बिजली बिल से सम्बन्धित उपभोक्ता की कोई समस्या रहती है तो उसका भी समाधान प्राथमिकता से हो। यह बात उन्होंने आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों से बातचीत करते हुए कही।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विद्युत समिति के चेयरमैन रतनलाल कटारिया ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं के लिए जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका उपभोक्ताओं को समय अवधि के तहत लाभ मिलना सुनिश्चित होना चाहिए। बिजली से सम्बन्धित जो भी लोगों की समस्याएं रहती है वह भी प्राथमिकता के आधार पर दूर होनी चाहिए। उन्होंने बैठक के दौरान टयूबल कनैक्शन से सम्बन्धित रिपोर्ट के साथ-साथ एंजैडे में रखे अन्य बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अम्बाला के अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने चेयरमैन को अवगत करवाते हुए बताया कि वर्ष 2018 के तहत टयूबल कनैक्शन संबधी 1605 उपभोक्ताओं ने कनैक्शन के लिए दस्तावेज जमा करवाए है जिनमे से 840 के कनैक्शन जारी कर दिए गये हैं। उन्होने यह भी बताया कि हर सब डिवीजन पर बिजली की कम्पलेट से सम्बन्धित हैल्प डैस्क भी बनाए गये हैं।

चेयरमैन ने बैठक के क्रम में सम्बन्धित अधिकारियों से यह भी जानकारी हासिल की कि गर्मी का सीजन शुरू होने पर बिजली की आपूर्ति सही तरीके से होने बारे व ट्रांसफार्म के जलने पर उसके दुरूस्त संबधी क्या कार्रवाई की जा रही है उसकी समीक्षा की। एसई ने चेयरमैन को बताया कि ट्रांसफार्म जलने का मुख्य कारण ओवरलोड होता है। इस ओवरलोड को करने के लिए फीडर संबधी कार्य भी किया गया है। पिछले वर्ष ट्राली ट्रांसफार्म का कार्य शुरू किया गया है और इसका काफी फायदा मिला है।

यदि कहीं पर ट्रांसफार्म जल जाता है तो उस स्थिति में उस ट्रांसफार्मर के नजदीक ट्राली ट्रांसफार्मर को अस्थाई तौर पर एक से दो घंटे के बीच में स्थापित कर दिया जाता है ताकि बिजली की आपूर्ति सही तरीके से चल सके और लोगों को दिक्कत न हो सके, 24 घंटे बिजली देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसमें इंडस्ट्रीज भी शामिल है। मीटर कम्पलेट, बिलिंग कम्पलेट के कार्य को भी बेहतर तरीके से किया जा रहा है।

बैठक में स्थानीय विधायक असीम गोयल के प्रतिनिधि रितेश गोयल व बैठक में उपस्थित पार्षदों ने बिजली से सम्बन्धित समस्या बारे कुछ सुझाव भी रखे। चेयरमैन ने सभी को आश्वस्त किया कि बैठक के दौरान सभी सुझावों को शामिल करने का काम किया जायेगा और जो भी सुझाव बताए गये हैं उनके दृष्टिगत जो भी कार्य होंगे वह भी किए जायेंगे। तारों के लटकने संबधी जो भी समस्या है वह सम्बन्धित कार्यकारी अभियंता को दें ताकि इस कार्य को भी किया जा सके।

बॉक्स:- चेयरमैन ने बैठक में अधिकारियों को कहा कि जन प्रतिनिधि के नाते जनता की समस्याओं का निवारण करना उनका दायित्व है, अधिकारी सभी कार्यों को बेहतर तरीके से कर रहे हैं। वे इस कार्य को इस कार्य और बेहतर समन्वय के साथ करना सुनिश्चित करें ताकि जनता की जो भी समस्याएं रहती है उनका निवारण हो सके।

बॉक्स:- उपायुक्त विक्रम सिंह ने भी बैठक में अधीक्षक अभियंता को निर्देेश दिए कि बिजली से सम्बन्धित जो भी समस्या उपभोक्ता की रहती है उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित होना चाहिए। सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीओ व जेई बिजली से सम्बन्धित शिकायत के लिए जो नम्बर उन्हें जारी किया गया है वे उसे उठाना भी सुनिश्चित के ताकि बिजली संबधी समस्या के बारे में पता चल सके और उसका समय रहते निदान हो सके।

बॉक्स:- अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने बताया कि बैठक को करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि निगम द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है उसकी प्रगति एवं उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पता चल सके। जितनी भी एलटी, ट्रांसफार्मर, फीडर, बिजली को सुचारू रूप चलने संबधी कार्य या जो अन्य कार्य किए जा रहे हैं उसकी जानकारी मिल सके और उपभोक्ताओं को भी बिजली संबधी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है उसकी समीक्षा हो सके। आज यह पहली बैठक हुई है, आगामी बैठक में आज की बैठक के दृष्टिगत जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई है और उनमें आवश्यक सुधार बारे निर्देश दिये गये हैं उन पर कार्य किया जायेगा।

बैठक में एसई विनय बरनवाल, कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह, सतिन्द्र सिवाच, जेसी शर्मा, एसडीओ प्रदीप, पार्षद हितेष जैन, शोभा पूनिया, सूद, मनीष आनंद मन्नी, मनदीप राणा, सुरेन्द्र ढींगरा के साथ-साथ बिजली विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *