टोहाना / 11 जून / न्यू सुपर भारत
सिंचाई विभाग द्वारा संचालित अटल भूजल योजना के तहत गांव बलियाला व कमालवाला में राष्ट्रीय प्रबंधन कार्यक्रम यूनिट की टीम द्वारा विजिट किया गया, जिसका नेतृत्व जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली के वरिष्ठ लेखाकार चमन लाल बागड़ी, सलाहकार उमेश कुमार व विकास राणा द्वारा किया गया। टीम द्वारा ग्रामीणों से जल संरक्षण व जल बचाव हेतु सुझाव लिए गए। इसके अतिरिक्त गांव में घटते भूजल स्तर पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर विषय विशेषज्ञों ने बताया कि विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के तहत घटते भूजल स्तर में आने वाले गांव का सिंचाई विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे उपरांत जल बचाव हेतु जो भी आवश्यक कार्य किए जाने हैं वे सभी अन्य विभागों के सहयोग से किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा यदि जल संरक्षण पर घटते भूजल स्तर पर कोई भी सुझाव देना है तो जिला प्रबंधन कार्यक्रम यूनिट को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल का बचाव करना हमारा एक दायित्व है। अगर इसी तरह पानी का दोहन होता रहा तो आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने गांव वासियों से अपील की कि जल बचाव हेतु उचित प्रबंध किए जाएं व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर डीपीएमयू से आईसी एक्सपर्ट लकी ग्रोवर, ग्राउंड वाटर एक्सपर्ट शुभम शर्मा, डीआईपी से हाइड्रोलॉजिस्ट विजय, जल संरक्षण विशेषज्ञ बजरंग, आईसी एक्सपर्ट कमलदीप, प्रियंका व होशियार सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर डीपीएमयू टीम द्वारा मौके पर ही वाटर टेस्टिंग उपकरण द्वारा पानी की जांच करके दिखाई गई।