वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2021 को समाप्त तिमाही के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा बैठक आयोजित
बिलासपुर / 9 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिला एवं प्रदेश के अग्रणी बैंक, यूको बैंक की वर्ष 2021-22 की वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2021 को समाप्त तिमाही के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त पंकज राय ने की।
उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना 2021-22 के 31 दिसम्बर, 2021 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
उन्होंने कह कि जिला बिलासपुर के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2021-22 की तीसरी तिमाही के लक्ष्य 975.09 करोड़ रुपये का है, जिसे तीसरी तिमाही की समाप्ति यानि 31 दिसम्बर, 2021 तक बैंकों ने 735.27 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करके 75.41 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 60.17 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 226.16 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
उन्होंने 31 दिसम्बर, 2021 को समाप्त तिमाही में कृषि क्षेत्र में 263.73 करोड़ रुपये सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्यमों में 225.88 करोड़ रुपये तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 43.23 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए है। जिले के बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की है तथा 1 अप्रैल से 31 मार्च, 2021 तक कुल 10820 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए है। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दिए कि शेष बचे किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जिला के बैंकों का तीसरी तिमाही वित्त वर्ष के समापन 31 दिसम्बर, 2021 को कुल व्यवस्था 8516.13 करोड़ रुपये हो गया है।
बैठक का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय विजय कुमार धीमान ने किया।
इस अवसर पर अग्रणी जिला अधिकारी आरबीआई शिमला भरत राज आनंद, डीडीएम नाबार्ड सतपाल चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय वरिष्ठ प्रबंधक वी.के धीमान, संकाय सदस्य यूको आरसेटी सविता चौहान सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, काॅर्पोरेशन व विकास एजेंसी, प्रेस प्रतिनिधि तथा बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।