December 22, 2024

अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाब के पुुनरोद्धार कार्य का कस्सी चलाकर विधिवत रूप से शुभारंभ

0

अम्बाला / 1 मई / न्यू सुपर भारत

अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज गांव बेगों माजरा में अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाब के पुुनरोद्धार कार्य का कस्सी चलाकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया और पहले से चल रहे विकास कार्य का जायजा भी लिया। बता दें कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर आज सोनीपत के गांव नाहरा से राज्य स्तरीय समारोह में अमृत सरोवर मिशन का शुभारम्भ किया गया है, जिसके लाईव प्रसारण को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा और सुना गया।

विधायक असीम गोयल ने अपने संबोधन में लोगों को बताया कि सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ किया है और इसी के तहत आज यहां पर तालाब के नवीनीकरण का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरु की गई इस स्कीम की सराहना की और इस स्कीम को पुण्य का कार्य बताया।

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने इस कार्य के शुभारंभ के लिए गांव बेगू माजरा को चुना है। यह अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में पहला गांव है, जहां पर तालाब का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।

लगभग 8 एकड़ में बनने वाले इस तालाब में गांव का गंदा पानी को वेटलैंड नई तकनीक के माध्यम से साफ करके तालाब तक पहुंचाया जाएगा और इस पानी को सिंचाई व अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस तालाब के चारों तरफ जो ट्रैक बनेगा उस पर उसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। शाम सवेरे लोग इस ट्रैक पर सैर भी कर सकते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के लोगों को बधाई दी।

विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि मत्स्य पुराण के अनुसार 100 पुत्रों के बराबर एक पेड़ एवं एक कुंआ है, 100 कुंओ के बराबर एक तालाब/बावड़ी है। सौ बेटों के समान जो एक कुंआ होता है, वह पूरे गांव को पानी देने का काम करता है और 100 कुंओ के बराबर जो तालाब होता है, वह पूरे इलाके को पानी देने का काम करता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर मिशन को जो शुभारम्भ किया है, उसके तहत प्रदेश के गांवो में स्थित तालाबों का नवीनीकरण किया जाएगा और इस कार्य के तहत जिला के 75 गांवों में तालाबों का नवीनीकरण किया जाएगा। यहां पंहुचने पर एसडीएम अम्बाला शहर हितेष कुमार व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया।

इस मौके पर एसडीएम हितेष कुमार मीणा, सीटीएम मुकुंद, बीडीपीओ विकास कुमार, मनदीप राणा, जेजेपी ग्रामीण अध्यक्ष दलबीर पूनिया, जेजेपी नेता हरकेश सुलर, मलकीत सिंह, जेई वरिंदर सिंह, जेई दविंदर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *