स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक, स्वच्छता की ली गई शपथ
फतेहाबाद / 9 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
स्वच्छ भारत अभियान के तहत हसंगा गांव में चल रहे सात दिवसीय जिला स्तरीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन जिलेभर के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। जिला एनएसएस अधिकारी रोहतास कड़वासरा और जयसिंह पानु के नेतृत्व में स्वयंसेवकों एवं प्रोग्राम अधिकारी ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। स्वच्छता रैली को प्रोफेसर हरविंद्र बागड़ी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली स्कूल प्रांगण से शुरू होकर गांव की गलियों से होते गांव के मैन चौक पर पहुंची जहां स्वच्छता पर नाटक के साथ लोगों को स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने और गांव को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान भी चलाया। रैली में शामिल लोगों ने कचरा उठाया, जलाने योग्य कचरे को जलाया और बाकी कचरे को एकत्र कर कूडादान में डाला।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे संस्कृति मॉडल स्कूल, भूना के प्रिंसीपल नरेश शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता प्रिय थी। उन्हीं के याद में स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। स्वच्छता अभियान में जनता की सहभागिता और जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग जरूरी है। उन्होंने स्वच्छता को नियमित आदत में शामिल करने का आग्रह करते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय देने का कहा।
उन्होंने स्वयंसेवकों को कहा कि आज गलत खान-पान और गलत दिनचर्या के कारण मनुष्य तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहा है। बीमारियों से बचने और स्वस्थ रहने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में व्यायाम और योग को शामिल करना होगा और खेलों में भागीदारी करनी होगी।
हसंगा स्कूल के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभाष टाक ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने भी शिविर का दौरा कर स्वयंसेवकों से फीड बैक लिया और अब तक की गतिविधियों के अनुभवों बारे पूछा।
कार्यक्रम अधिकारी विजय भूना ने इस अवसर पर कहा कि सुंदर और स्वच्छ गांव की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आना होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जयसिंह पानु ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। लीगल प्रोबेशन ऑफिसर एडवोकेट बृजेश सेवदा और संतोष सेवदा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और स्वयंसेवकों को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रोग्राम अधिकारी राज कुमार सुथार, सुरेंद्र, विनय कुमार, सत्यनारायण, बबिता, रितु, अंजू बाला, सुखविंद्र कौर, नवदीप सहरावत, दिलबाग, सरपंच वकील सिंह, तैंदर डेलू, कृष्ण ढाका, रवि कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।