शिमला / 05 मार्च / एन एस बी न्यूज़
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला में 2 करोड़ 80 लाख रुपये का उपदान 96 विभिन्न बैंकों के माध्यम से प्रदान कर 68 लोगों को लाभान्वित किया गया है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज मुख्यमंत्री स्वावलम्बरन योजना-2019 के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने टास्क फोर्स समिति को 58 नए उद्योग लगाने की सैद्धांतिक मंजूरी भी दी, जिसमें विनियोग के 43 उद्योग शामिल है। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य से अधिक उद्यमियों को लाभान्वित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लम्बित मामले 31 मार्च, 2020 तक निपटाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक कार्य कर 71 उद्यमों को लाभान्वित किया जा चुका है।
उपायुक्त ने बैठक में आए सभी अधिकारियों से इस योजना के तहत कार्य पूर्ति के लिए निरन्तर बैठकें कर प्रत्येक बैंकों की समीक्षा करने को कहा ताकि उद्योग विभाग लक्ष्य से अधिक उपलब्धि प्राप्त कर सके।
बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारी व उद्योग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।